Latest News

महोबा में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर लगी आग:  अवध होटल के सामने ढाबे तक पहुंची, दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया काबू – Mahoba News

महोबा में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर लगी आग: अवध होटल के सामने ढाबे तक पहुंची, दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया काबू – Mahoba News


इरफान पठान | महोबा6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महोबा में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर लगी आग।

महोबा के परमानंद इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया। अवध होटल के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस आग ने पास के एक ढाबे को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय नवोदय विद्यालय के शिक्षक पी.के. गुप्ता वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। अग्निशमन प्रभारी देवेश तिवारी तीन दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन ढाबे का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की तीव्रता से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है। विद्युत विभाग को भी अलर्ट किया गया है।

पूरा ढाबा जलकर हुआ राख।

पूरा ढाबा जलकर हुआ राख।

कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू।

कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू।

स्थानीय नागरिकों ने विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मरों की नियमित जांच की मांग की है। यह घटना शहर में बिजली उपकरणों की सुरक्षा और रखरखाव में हो रही लापरवाही को दर्शाती है। समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।



Source link

Share This Post

7 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement