नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अकासा एयर की पेरेंट कंपनी SNV एविएशन में अजीम प्रेमजी की प्रेमजी इन्वेस्ट, रंजन पाई का मणिपाल ग्रुप और 360 वन एसेट मिलकर हिस्सेदारी खरीदेंगे। कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने बुधवार को इस खरीदारी के लिए मंजूरी दी है।
तीनों कंपनियों ने फरवरी 2025 में तीनों कंपनियों ने अकासा एयर में स्टेक खरीदने के लिए समझौता किया था। हालांकि कंपनिया कितनी हिस्सेदारी खरीदेंगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
इन्वेस्टमेंट मिलने के बाद अकासा नई फ्लाइट्स खरीदने के साथ साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स का विस्तार करेगी। इससे इंडिगो और एयर इंडिया जैसी डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनियों को कॉम्पिटिशन मिलेगा।
ये कंपनियां करेंगी निवेश
- PI अपॉर्चुनिटी फंड (PIOF): अजीम प्रेमजी की प्रेमजी इन्वेस्ट का ग्लोबल इन्वेस्टमेंट आर्म।
- क्लेपोंड कैपिटल : मणिपाल ग्रुप के रंजन पाई का फैमिली ऑफिस।
- 360 ONE प्राइवेट इक्विटी फंड: 360 ONE एसेट द्वारा मैनेज किया जाने वाला फंड।
अकासा एयर की बाजार हिस्सेदारी 4.5%
भारतीय एयरलाइन मार्केट में अकासा एयर की हिस्सेदारी 4.5% है। फरवरी में अकासा एयर के साथ 6.58 लाख यात्रियों ने ट्रैवल किया। वहीं ऑन टाइम परफॉमेंस के मामले में भी अकासा एयर देश में दूसरे नंबर पर है। अकासा की 78.6% फ्लाइट्स समय पर उड़ान भरती हैं।

ये खबर भी पढ़ें फरवरी में डोमेस्टिक हवाई यात्रियों की संख्या 1.40 करोड़ हुई: इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 63.7% रही, लगातार तीसरे महीने सबसे पंक्चुअल एयरलाइन बनी

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो लगातार तीसरे महीने देश की सबसे पंक्चुअल एयरलाइन बनी है। एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के फरवरी 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे मेट्रो एयरपोर्ट्स पर इंडिगो की 80.2% फ्लाइट्स समय पर रहीं। पूरी खबर पढ़ें…