Latest News

लखनऊ में अंबेडकर मैराथन:  मशाल दिखाकर शुरू कराई समरस भारत दौड़, शामिल हुए हजारों युवा – Lucknow News

लखनऊ में अंबेडकर मैराथन: मशाल दिखाकर शुरू कराई समरस भारत दौड़, शामिल हुए हजारों युवा – Lucknow News


लखनऊ में रविवार सुबह से डॉ. अंबेडकर मैराथन का आयोजन हो रहा है। इसमें हजारों लोग हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मसाल जलाकर मैराथन को शुरू कराया। मैराथन अटल चौक, हजरतगंज होते हुए 1090 चौराहे पर पहुंचेगी

.

मैराथन दौड़ की पूर्व संध्या पर शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीशर्ट लॉन्च की थी।

कार्यक्रम की टाइमलाइन

  • सुबह 7.10 बजे मैराथन की शुरुआत
  • हजारों लोग दौड़ में शामिल
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक भारत, समरस भारत’ थीम टी-शर्ट का विमोचन किया
  • विजेताओं को 50000, 25000 और 15000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा
  • 2 प्रतिभागियों को 5000-5000 रुपए का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा
  • 13 अप्रैल को स्वच्छता अभियान और दीप प्रज्ज्वलन होगा
  • 14 को माल्यार्पण और संविधान प्रस्तावना का पाठ होगा



Source link

Share This Post

3 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement