मुंबई6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकता है। US GDP ग्रोथ डेटा, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी।
ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…
US GDP ग्रोथ डेटा
27 मार्च को अमेरिका का फाइनल GDP ग्रोथ डेटा जारी किया जाएगा, जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स के लिए अहम रहेगा। पिछले दो अनुमानों के मुताबिक, US GDP Q4-2024 में 2.3% बढ़ी थी, जो Q3 के 3.1% के मुकाबले कम थी। फेडरल रिजर्व ने पहले ही धीमी GDP ग्रोथ के संकेत दिए थे और 2025 में GDP ग्रोथ को 1.7% तक सीमित बताया था, इसे पहले 2.1% आंका गया था।
इसके अलावा अमेरिका के PCE मूल्य सूचकांक, उपभोक्ता खर्च, बेरोजगारी के आंकड़े, होम सेल्स डेटा और व्यक्तिगत आय एवं खर्च डेटा भी बाजार पर असर डाल सकते हैं।
ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
अमेरिकी आंकड़ों के अलावा कई देशों के PMI डेटा भी आएंगे। बैंक ऑफ जापान (BoJ) की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग मिनट्स के साथ ब्रिटेन का तिमाही GDP डेटा और इन्फ्लेशन डेटा पर बाजार की नजर रहेगी।
डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा
24 मार्च को भारत का मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा आएगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, फरवरी के 56.3 और 59 के मुकाबले मार्च में इनमें थोड़ी बढ़त देखी जा सकती है। इसके अलावा बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ (14 मार्च तक) और विदेशी मुद्रा भंडार (21 मार्च तक) के आंकड़े 28 मार्च को जारी होंगे।
FII-DII फ्लो
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी FII ने ₹5,819 करोड़ की नेट खरीदारी कर बाजार को मजबूती दी थी। यह दिसंबर 2024 के शुरुआती हफ्ते के बाद पहली बार हुआ। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि FII की खरीदारी जारी रहती है, तो बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, अब तक मार्च में FII की टोटल बिकवाली ₹15,412 करोड़ रही है।
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)
अगले हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) नहीं है, लेकिन SME सेगमेंट में 4 नए IPO ओपन होंगे। साथ ही 5 SME कंपनियां- पारादीप परिवहन, डिवाइन हीरा ज्वैलर्स, ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स, रैपिड फ्लीट मैनेजमेंट सर्विसेज और एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर्स अगले हफ्ते बाजार में लिस्ट होंगी।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 3.52% चढ़ा
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 2,614 अंक यानी 3.52% चढ़ा है। निफ्टी में भी बीते सप्ताह 810 (3.60%) अंक की तेजी रही थी। वहीं बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (21 मार्च) को सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर 76,905 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 159 अंक की तेजी रही, ये 23,350 के स्तर पर बंद हुआ था।

Mohammad Rizwan: ‘Not even one per cent ashamed that I can’t speak English despite being Pakistan captain’