Latest News

अम्बेडकरनगर की टंडौली रेलवे क्रॉसिंग की दयनीय हालत:  अयोध्या-अंबेडकरनगर सीमा पर जर्जर सड़कें, दोपहिया वाहन भी नहीं निकल पा रहे – Ambedkarnagar News

अम्बेडकरनगर की टंडौली रेलवे क्रॉसिंग की दयनीय हालत: अयोध्या-अंबेडकरनगर सीमा पर जर्जर सड़कें, दोपहिया वाहन भी नहीं निकल पा रहे – Ambedkarnagar News


अम्बेडकरनगर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्रॉसिंग के दोनों ओर की सड़कें जर्जर हैं।

अयोध्या और अंबेडकरनगर की सीमा पर स्थित टंडौली रेलवे क्रॉसिंग बदहाली का शिकार है। क्रॉसिंग के दोनों ओर सड़कें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि सुचारु आवागमन लगभग असंभव हो गया है। गड्ढों से भरी इस सड़क पर चार पहिया वाहन तो दूर, दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी सुरक्षित निकलना किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

दुर्भाग्य की बात है कि लंबे समय से खराब हालात के बावजूद, रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले दोनों जिलों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नजर इस गंभीर समस्या पर नहीं पड़ी। भले ही उनके वाहन अत्याधुनिक और लग्जरी हों, लेकिन आम आदमी की परेशानियों को यूं अनदेखा करना चिंताजनक है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है। फिसलन भरे गड्ढों में फंसकर हादसे होना आम बात है, लेकिन फिर भी मरम्मत के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई। जनता सवाल कर रही है कि आखिर जिम्मेदार कब जागेंगे?

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अयोध्या और अंबेडकरनगर के जिलाधिकारियों, सांसदों और विधायकों से सोशल मीडिया के जरिए निवेदन किया है कि टंडौली क्रॉसिंग की बदहाल स्थिति पर संज्ञान लें। लोगों का कहना है कि यह कार्य न तो उनकी जिम्मेदारी से बाहर है और न ही इसे सुधारना कोई कठिन कार्य है।



Source link

Share This Post

3 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement