Latest News

हाथरस में मामूली विवाद को लेकर फायरिंग:  हमलावर ने ग्रामीण को गोली मारकर किया घायल, हमलावर फरार – Hathras News

हाथरस में मामूली विवाद को लेकर फायरिंग: हमलावर ने ग्रामीण को गोली मारकर किया घायल, हमलावर फरार – Hathras News


हाथरस2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव धानौटी में एक घटना सामने आई। मंगलवार को एक व्यक्ति ने तमंचे से फायरिंग कर एक ग्रामीण को घायल कर दिया। घायल नेत्रपाल सिंह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान गांव का ही लोहरे नामक युवक वहां आया।

उसने नेत्रपाल से उनके भतीजे नारायण सिंह के बारे में पूछताछ की। नेत्रपाल ने जब बताया कि उन्हें नारायण सिंह के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आरोप है कि लोहरे ने गुस्से में आकर अपने तमंचे से दो फायर कर दिए। गोली नेत्रपाल के पैर में लगी।

गोली चलने की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पीआरबी टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल नेत्रपाल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई है।



Source link

Share This Post

4 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement