मथुरा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मथुरा में मंगलवार को मसानी क्षेत्र स्थित चित्रकूट आश्रम में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में सुनील अग्रवाल को अध्यक्ष और शशि भानु गर्ग को महामंत्री चुना गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने व्यापारी हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। महामंत्री शशि भानु गर्ग ने चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
मंडल ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 हिंदू सैलानियों की मृत्यु के विरोध में 1 मई को मथुरा बंद का आह्वान किया है। नई कार्यकारिणी ने सभी व्यापारियों से इस जन आंदोलन में शामिल होने और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक दिन बाजार बंद रखने की अपील की है।
