Latest News

सोनू कक्कड़ ने तोड़े नेहा कक्कड़ और टोनी से रिश्ते:  लिखा- फैसला गहरी भावनात्मक पीड़ा से लिया, आज वाकई निराश हूं, बाद में डिलीट की पोस्ट

सोनू कक्कड़ ने तोड़े नेहा कक्कड़ और टोनी से रिश्ते: लिखा- फैसला गहरी भावनात्मक पीड़ा से लिया, आज वाकई निराश हूं, बाद में डिलीट की पोस्ट


16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाबू जी जरा धीरे चलो जैसे कई बेहतरीन गानों को आवाज देने वालीं सोनू कक्कड़ ने हाल ही में छोटे भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। हालांकि चर्चा गर्म होने के बाद सोनू ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है।

सोनू कक्कड़ ने शनिवार शाम अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा, आप सभी को ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि अब मैं दो टैलेंटेड सुपरस्टार नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा ये फैसला गहरी भावनात्मक पीड़ा से लिया गया है और मैं आज वाकई निराश हूं।

सोनू कक्कड़ की पोस्ट उन फैंस के लिए बेहद चौंका देने वाली थी, जो सिंगर्स के फैंस थे। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने पोस्ट पर कमेंट कर इसकी वजह जानने के लिए सवाल शुरू कर दिए, हालांकि कुछ ही घंटों में सोनू ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

भाई टोनी कक्कड़ की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंची थीं सोनू

हाल ही में टोनी कक्कड़ ने अपनी बर्थडे पार्टी का एक वीडियो पोस्ट किया है। पार्टी में कक्कड़ परिवार के सभी सदस्य और करीबी नजर आए हैं, हालांकि यहां सोनू कक्कड़ नहीं दिखीं। साथ ही सोनू ने भाई टोनी के लिए कोई बर्थडे पोस्ट भी शेयर नहीं की।

lसाथ सेलिब्रेट की थी होली

कुछ समय पहले ही नेहा कक्कड़ ने बहन सोनू कक्कड़ के साथ होली सेलिब्रेट की थी। उन्होंने सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें लिखा था, ना जुदा होंगे हम।

सोशल मीडिया में कर रही हैं भाई-बहन को फॉलो

भले ही सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर भाई-बहन से रिश्ते खत्म करने की अनाउंसमेंट कर दी है, हालांकि वो अब भी उन दोनों को फॉलो करती हैं।

बताते चलें कि 45 साल की सोनू कक्कड़ तीनों सिंगर भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनसे छोटे टोनी कक्कड़ हैं और सबसे छोटी नेहा कक्कड़ हैं। सोनू साल 2003 से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने फिल्म दम के गाने बाबू जी जरा धीरे चलो से बतौर प्लेबैक सिंगर इंडस्ट्री में कदम रखा था। पहले ही गाने से सोनू को पॉपुलैरिटी मिल गई थी।

सिंगर अमाल मलिक ने भी परिवार से तोड़े रिश्ते

अमाल मलिक ने 20 मार्च को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर परिवार पर संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था- ‘मैं अब ऐसी स्टेज पर आ गया हूं, जहां मैं अपना दर्द नहीं छिपा सकता। सालों से मुझे ऐसा महसूस करवाया गया है कि मैं कमतर हूं, जबकि मैं लोगों को सेफ जिंदगी देने के लिए दिन रात मेहनत करता हूं। मैंने अपने हर सपने को तोड़ दिया और जाना की लोग मुझसे बुरा व्यवहार करते हैं और पूछते हैं कि मैंने क्या किया है।’

आगे सिंगर ने लिखा, ‘मैंने बीते सालों में रिलीज हुईं जो 126 मेलोडीज बनाई हैं, उनके लिए खून पसीना, आंसू सब एक कर दिया। बीते कई सालों से उन्होंने मेरी वेल बीइंग, मेरे आत्मविश्वास, मेरी दोस्ती, मेरे रिश्तों में दिक्कत पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन मैं बस आगे बढ़ता रहा क्योंकि मैं जानता था कि मैं कर सकता हूं।’

‘आज मैं जहां हूं वहां मुझसे मेरी शांति छीन ली गई है, मुझे इमोशनली निचोड़ लिया गया है, शायद आर्थिक रूप से भी, लेकिन मैं इससे ज्यादा परेशान नहीं हूं। जिस चीज से सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है वो ये कि मैं क्लीनिकली डिप्रेशन में हूं, क्योंकि ये सब हो रहा है। हां, मेरे एक्शन के लिए मैं खुद को ही दोषी मान सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को कई बार उन प्रिय लोगों के कामों ने नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े चुरा लिए हैं।’

परिवार से रिश्ते खत्म करने की अनाउंसमेंट की

पोस्ट में आगे अमाल मलिक ने अपने परिवार से रिश्ते खत्म करने की भी बात कही थी। उन्होंने लिखा था, ‘आज मैं भारी मन से घोषणा कर रहा हूं कि मैं इन पर्सनल रिश्तों से दूर जा रहा हूं। अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी। ये गुस्से में लिया निर्णय नहीं है, बल्कि ये फैसला मेरी लाइफ को ठीक करने के लिए और जिंदगी को दोबारा हासिल करने के लिया गया है। मैं अपने पास्ट को अपने फ्यूचर को छीनने नहीं दूंगा। मैं ईमानदारी, ताकत के साथ अपनी जिंदगी को दोबारा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।



Source link

Share This Post

4 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement