1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी और सारा अरफीन खान सुर्खियों में हैं। हाल ही में सारा ने पैपराजी को पोज देते टाइम नायरा को सब के सामने लात मार दी थी। अब नायरा ने अपनी दोस्त सारा का सपोर्ट किया है। हालांकि, नायरा ने यह भी कहा है कि पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें सभी चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
नायरा ने सारा का सपोर्ट किया
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए नायरा ने शनिवार को वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी और कहा, ‘हम अच्छे दोस्त हैं, इसलिए हम अक्सर एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते रहते हैं। मुझे पता नहीं चला, मैं बातें कर रही थी, मुझे फील हुआ कि किसी ने मेरे पीछे कुछ तो किया है। मेरे दोस्तों की आदत है मारने की, तो मुझे लगा एलिस या सारा ने मारा होगा। लेकिन मैं थोड़ी-सी चौंक हो गई थी।
हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसलिए कभी-कभी मजाक में एक-दूसरे को मार देते हैं और हम भूल जाते हैं कि हम पब्लिक प्लेस पर हैं।’

सारा ने नायरा को एक इवेंट में लात मारी थी
नायरा बनर्जी ने आगे कहा, ‘हमारे बीच सब ठीक है। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। अब से हम ध्यान रखेंगे की हम पब्लिक फिगर हैं और कोशिश करेंगे कि ऐसा फिर न हो।’
दरअसल, नायरा बनर्जी और सारा अरफीन खान 11 अप्रैल की शाम को मुंबई में आयशा जुल्का के फूड फेस्टिवल इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। इसमें सारा, नायरा को लात मारती दिखाई दे रही थीं। उन्होंने नायरा को इसलिए लात मारी ताकि वह उनके और एलिस कौशिक के साथ पैपराजी को पोज दें। वीडियो में नायरा हैरान दिखाई दे रही हैं। तो वहीं एलिस और सारा हंसते हुए नजर आ रही हैं।