4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ फिर से बड़े पर्दे पर आने वाली है। मेकर्स ने इसकी दोबारा रिलीज का ऐलान कर दिया है।
इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी ने ऑडियंस को खूब हंसाया था। 1994 में रिलीज हुई यह फिल्म पहले ज्यादा नहीं चली थी, लेकिन बाद में इसे क्लासिक कॉमेडी माना जाने लगा।

25 अप्रैल 2025 को होगी रिलीज
फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 25 अप्रैल 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी घोषणा करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा – ‘पागलपन को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए। ‘अंदाज अपना अपना’ 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में वापस आ रही है। बड़े पर्दे पर इस क्लासिक फिल्म को फिर से देखने का मौका मिलेगा। इसे 4K और डॉल्बी 5.1 में रिस्टोर और रीमास्टर्ड किया गया है। ट्रेलर जल्द ही आएगा।’
इस बार ऑडियंस को यह फिल्म पहले से भी बेहतर क्वालिटी में देखने को मिलेगी।

क्यों खास है यह फिल्म?
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान (अमर) और आमिर खान (प्रेम) की शानदार कॉमिक टाइमिंग देखने को मिली थी। फिल्म में करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल और शक्ति कपूर (क्राइम मास्टर गोगो) जैसे सितारों ने भी दमदार एक्टिंग की थी। फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों को याद हैं, जैसे – ‘क्राइम मास्टर गोगो, आंखें निकाल कर गोटियां खेलता हूं।’

सालों बाद साथ दिखे सलमान और आमिर
‘अंदाज अपना अपना’ के बाद सलमान और आमिर ने किसी और फिल्म में साथ काम नहीं किया। हालांकि, वे हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में एक साथ नजर आए थे। इसके अलावा, आमिर ने सलमान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में भी हिस्सा लिया था।

दोनों एक्टर्स के प्रोजेक्ट्स
सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना उनके साथ नजर आईं थीं। वहीं, आमिर खान आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखे थे और अब वे ‘सितारे जमीन पर’ में काम कर रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में पुरानी फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का ट्रेंड बढ़ा है। हाल ही में ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘तुम्बाड’, ‘जब वी मेट’, ‘लैला मजनू’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया गया था। अब ‘अंदाज अपना अपना’ भी इसी लिस्ट में शामिल हो गई है।
Mohammad Rizwan: ‘Not even one per cent ashamed that I can’t speak English despite being Pakistan captain’