Latest News

गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹49,999:  जेमिनी लाइव और सर्किल टु सर्च जैसे कई AI फीचर्स, आईफोन 16e को टक्कर देगा

गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹49,999: जेमिनी लाइव और सर्किल टु सर्च जैसे कई AI फीचर्स, आईफोन 16e को टक्कर देगा


नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी गूगल ने बुधवार (19 अगस्त) को पिक्सल 9a स्मार्टफोन भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज पिक्सल 9 का अफोर्डेबल वर्जन है और इसे एपल के आईफोन 16e को टक्कर देने के लिए उतारा गया है।

कंपनी ने इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत ₹49,999 रखी गई है। गूगल फोन पर 7 साल तक सपोर्ट देगा। इसमें OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन मिलेंगे।

पिक्सल 9 सीरीज का यह फोन भी कई AI फीचर्स से लैस है। इसमें जेमिनी AI, जेमिनी लाइव, पिक्सल स्टूडियो, सर्किल टु सर्च, एआई वेदर समरी और कॉल नोट्स शामिल हैं। हालांकि इसमें पिक्सल स्क्रीनशॉट जैसे कुछ फीचर कम मिलेंगे।

गूगल पिक्सल 9 सीरीज में AI फीचर्स

  • ऐड मी फीचर : गूगल पिक्सल का कैमरा AI से लैस है। इसमें फोटोग्राफी में ‘ऐड मी’ फीचर मिल रहा है। इसकी मदद से एक बैकग्राउंड में अलग-अलग समय ली गई तस्वीर को मर्ज करके एक से ज्यादा लोगों को ऐड किया जा सकता है।
  • गूगल जेमिनी लाइव : इसकी मदद से आप ‘आस्क अबाउट दिस सक्रीन’ और ‘आस्क अबाउट दिस वीडियो’ टैप कर के स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट की जानकारी ले सकते हैं। गूगल मुताबिक, जेमिनी यूट्यूब ट्रैवल वीडियो से रेस्टोरेंट की लिस्ट को गूगल मैप्स में जोड़ने जैसे काम कर सकता है।
  • पिक्सल स्टूडियो : नया पिक्सल स्टूडियो ऐप आपको टेक्स्ट लिखकर इमेज बनाने की सुविधा देता है। यह सुविधा ऑन-डिवाइस मॉडल और क्लाउड-ऑपरेटेड AI ऑपरेटेड है, यानी यह इंटरनेट कनेक्शन के साथ सबसे अच्छा काम करता है।
  • सर्किल टु सर्च : सर्किल टु सर्च को यूज करने के लिए आपको किसी फोटो में मौजूद उस सब्सजेक्ट पर एक घेरा (सर्किल) बनाना होगा जिसके बारे में आप सर्च करना चाहते हैं। उसके बाद गूगल उस सब्सजेक्ट से जुड़े रिजल्ट आपको दिखा देगा। सर्किल बनाने के अलावा आप टैप करके भी किसी चीज के बारे में सर्च कर सकते हैं।

गूगल पिक्सल 9a: स्पेसिफिकेशंस

  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए पिक्सल 9a के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें OIS के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 8x तक सुपर रेज जूम और 30/60 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप के साथ कई AI फीचर जैसे ऐड मी, फेस अनब्लर, मैजिक एडिटर और इरेजर और बेस्ट टेक मिलते हैं।
  • डिस्प्ले: गूगल पिक्सल 9a में 2424×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.3 इंच का ऑक्टा pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है। यह गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
  • प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए फोन में फ्लैगशिप पिक्सल 9 सीरीज वाला ही गूगल टेन्सर G4 चिपसेट दिया गया है। इसे टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ जोड़ा गया है।
  • सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉएड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके साथ 7 साल के OS, सिक्योरिटी और पिक्सेल ड्रॉप अपडेट मिलेगा।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 33W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की बैटरी है।
  • अन्य: पिक्सल 9a के साथ आपको IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, स्टीरियो स्पीकर, कार क्रैश डिटेक्शन, वाई-फाई 6E, NFC और eSIM सपोर्ट भी मिलता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

6 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement