- Hindi News
- Tech auto
- Infinix Note 50x 5G+ Price 2025; Features | AMOLED Display Sony Camera Details
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने आज यानी गुरुवार (27 मार्च) को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘इन्फिनिक्स नोट 50x 5G’ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का HD+ डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा दिया है। इन्फिनिक्स नोट 50x में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी पैक दी गई है।
कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन – सी ब्रीज ग्रीन, इनहांस्ड पर्पल और टाइटेनियम ग्रे के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन दो रैम- 6GB और 8GB के साथ 128 GB के सिंगल स्टोरेज में उतारा गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपए है। बायर्स इसे 3 अप्रैल से मेजर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकते है।

इनफिनिक्स नोट 50x 5G के तीन कलर ऑप्शन- सी ब्रीज ग्रीन, इनहांस्ड पर्पल और टाइटेनियम ग्रे
इनफिनिक्स नोट 50x 5G: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: इन्फिनिक्स नोट 50x में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का 1600 x 720 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 672 निट्स है।
- कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नोट 50x के बैक पैनल पर डुअल फ्लैश लाइट के साथ 50MP मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी : इन्फिनिक्स नोट 50x 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
- OS और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए इन्फिनिक्स नोट 50x स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 पर रन करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिप सेट दी गई है।
- रैम और स्टोरेज: फंग्सनिंग के लिए के लिए इन्फिनिक्स के फोन में दो रैम- 6GB और 8GB के साथ 128GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।

खबरें और भी हैं…