शाहजहांपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गर्म सरिया घुसाकर टायर किया पंक्चर।
शाहजहांपुर में भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह की इस्तेमाल की जाने वाली कार पर हमले का मामला सामने आया है। यह घटना जैतीपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में हुई। विधायक बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
कार्यक्रम के दौरान किसी ने उनके समर्थक अरिमर्दन सिंह की कार के टायर में गर्म सरिया घुसा दिया। एक अन्य गाड़ी को स्क्रैच लगाकर क्षतिग्रस्त किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह घटना व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा है।

भाजपा विधायक की कार पंक्चर।
कार मालिक अरिमर्दन सिंह का अपने मौसेरे भाई जलवेंद्र सिंह से पुराना विवाद चल रहा है। विधायक ने बताया कि घटना के समय पुलिस की ड्यूटी लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत एसपी को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद यह घटना हुई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।