शन्नू ख़ान | रामपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अब्दुल्ला आजम के पैन कार्ड और पासपोर्ट मामले में सुनवाई।
रामपुर में पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैन कार्ड और पासपोर्ट मामले की सुनवाई हुई। एमपी-एमएलए कोर्ट में गवाह फरहान खान ने अपनी गवाही दर्ज कराई। साथ ही कोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी पेश किए गए।
मामले की जानकारी के अनुसार, रामपुर के वर्तमान विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम पर दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से पैन कार्ड बनवाने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब्दुल्ला के पिता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को भी आरोपी बनाया गया है।

आरोप है कि अब्दुल्ला ने दोनों पैन कार्ड का अलग-अलग इस्तेमाल किया। इन पैन कार्ड के आधार पर पासपोर्ट भी बनवाए गए। आज की सुनवाई में कुछ पुराने वीडियो भी सबूत के तौर पर पेश किए गए।
उल्लेखनीय है कि अब्दुल्ला के पिता आजम खान को इसी तरह के एक अन्य मामले में पिछले साल 7 साल की सजा सुनाई गई थी। वह फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 22 अप्रैल तय की है।