Latest News

दो शादी करने पर बोले कमल हासन:  कहा- मैं भगवान राम के नहीं उनके पिता दशरथ के पथ पर चलता हूं

दो शादी करने पर बोले कमल हासन: कहा- मैं भगवान राम के नहीं उनके पिता दशरथ के पथ पर चलता हूं


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ के गाने जिंगुचा के लॉन्च इवेंट पर कमल हासन ने शादी से जुड़े सवालों पर बात की।

कमल हासन अपनी अपकमिंग मणिरत्नम फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर से शादी करने के बारे में उनका ओपिनियन पूछा गया।

शादी को लेकर बोले कमल हासन

कमल हासन ने तमिल में सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘यह 10-15 साल पहले की बात है। एमपी ब्रिटास मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कॉलेज के स्टूडेंट्स के एक ग्रुप के सामने मुझसे पूछ, आप ब्राह्मण फैमिली से हैं, आपने दो बार शादी कैसे की?

इस सवाल के जवाब में मैने उनसे कहा, ब्राह्मण फैमिली से होने का शादी से क्या लेना-देना है? उन्होंने मुझसे कहा कि लेकिन आप भगवान राम को मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं, इसलिए आप अपनी लाइफ ऐसे ही जीते हैं। मैंने उन्हें बताया कि मैं किसी भगवान की पूजा नहीं करता। मैं भगवान राम के पथ पर नहीं चलता। शायद मैं उनके पिता दशरथ के पथ पर चलता हूं।’

कमल हासन ने 1978 में की पहली शादी

कमल हासन ने साल 1978 में डांसर वाणी गणपति से शादी की थी। इससे पहले एक्टर ने वाणी के साथ साल 1975 में फिल्म मेलनाट्टू मरुमगल में काम किया था। कुछ साल साथ में रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद कमल हासन ने एक्ट्रेस सारिका को डेट किया। लिव इन में रहते हुए 1986 में सारिका ने पहली बेटी श्रुति हासन हुई। 1988 में दोनों ने शादी की और 1991 में उनकी दूसरी बेटी अक्षरा हासन का जन्म हुआ। साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद कमल हासन ने 2005 से 2016 तक गौतमी को डेट किया।

5 जून को रिलीज होगी फिल्म

कमल हासन आखिरी बार फिल्म इंडियन 2 में नजर आए थे। जल्द ही एक्टर फिल्म के सीक्वल इंडियन 3 में नजर आएंगे। उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



Source link

Share This Post

1 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement