थाना चिल्हिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चिल्हिया थानाक्षेत्र मे हार्डवेयर व्यवसायी से लूट के आरोप में वाछिंत 02 अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद देसी पिस्टल 32 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस, एक अदद चाकू, 01 अदद आधार कार्ड व लूट के ₹15,400/- नकद, लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
दिनांक 06.02.2025 की शाम को चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम ससना के पास हार्डवेयर व्यवसायी से अज्ञात बदमाशो द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना चिल्हिया पर मु0अ0सं0 09/2025 का अंतर्गत धारा 309(4) BNS पंजीकृत किया गया था । ड़ॉ अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु विशेष पुलिस टीम (थाना चिल्हिया पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम) का गठन किया गया था । सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अरुणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर/शोहरतगढ़ के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 12/13-02-2025 की रात्रि परैया पुल के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चिल्हिया की हार्डवेयर व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना से संबंधित कुछ संदिग्ध नेपाल भागने हेतु बर्डपुर-गौरा मार्ग से आ रहे हैं । इसी बीच एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेज गति से आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोका गया तो वह मोटरसाइकिल घुमाकर भागना चाहे जिसके कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी । मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भागते हुए उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर किया, जो इंस्पेक्टर चिल्हिया द्वारा पहनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगा और वह बाल बाल बच गए आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा भी फायर किया गया जिसमें एक व्यक्ति घायल होकर गिर पड़ा तथा दूसरे व्यक्ति को घेर-घार दौडाकर मौके पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । घायल व्यक्ति, जिसने अपना नाम रामजीत यादव पुत्र कपिल यादव निवासी जगदीशपुर राजा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर बताया को तत्काल चिकित्सीय उपचार हेतु सीएससी शोहरतगढ़ ले जाया गया । दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति का नाम निलेश उर्फ नीलू पासवान पुत्र साधु शरण निवासी जगदीशपुर राजा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर है । घटना के सम्बन्ध में थाना चिल्हिया पर मु0अ0सं0 09/2025 का अंतर्गत धारा 309(4) BNS में धारा 317(2), 61(2) की बढोत्तरी व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत है फायरिंग करने में मु0अ0सं0 24/2025 व धारा 3(5), 109(1), BNS व 3/25, 4/25, 5/27(1) आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
बरामदगी का विवरण-
01. एक अदद देसी पिस्टल 32 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस, दो अदद खोखा राउंड ।
02. एक अदद चाकू ।
03. लगभग ₹15000 नगद चिल्हिया लूट (9/2025 धारा 309(4) BNS) ।
04. लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण–
01.रामजीत यादव पुत्र कपिल यादव निवासी जगदीशपुर राजा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.निलेश उर्फ नीलू पासवान पुत्र साधु शरण निवासी जगदीशपुर राजा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
पूछ-ताछ का विवरण-
पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि साहब हमारे दो दोस्त रोहित और दिनेश ने हम लोगो से बताया था कि एक लड़का अजय रावत की करौदा साहा में हार्डवेयर की दुकान है वह शाम को रोज दुकान बन्द करके घर जाता है उसके साथ घटना की जा सकती है हम लोग (रामजीत, नीलेश अन्य साथी) प्लान के तहत दिनांक 06.02.2025 को रात्रि 08 बजे के लगभग बिना नंबर की स्प्लेन्डर बाइक से ससना गांव के पास सुनसान जगह देखकर हमलोग उसके गले की चैन व पैसा छीन के फरार हो गये । लूट में मुझ निलेश, रामजीत, रोहित व दिनेश को दस, दस हजार रुपये हिस्सा मिला था और हम लोगो का एक अन्य साथी तौलिहवा नेपाल में है उसी के पास सोने की चैन है और हम लोग उसी के पास जा रहे थे ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01. प्रभारी निरीक्षक दूर्गा प्रसाद थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.उ0नि0 शेषनाथ यादव एसओजी प्रभारी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.उ0नि0 जीवन त्रिपाठी एसओजी टीम, उ0नि0 दिनेश सरोज सर्विलांस प्रभारी जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.उ0नि0 शेषनाथ यादव, स्वामीनाथ यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
05.मु0आ0 जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर ।
06.मु0आ0 आशुतोष धऱ दूबे, दिलीप कुमार, आरक्षी वीरेन्द्र तिवारी, सत्येन्द्र कुमार, रोहित चौहान, छविराज यादव एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
07.आ0 आलोक यादव, सत्यवीर यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
Mohammad Rizwan: ‘Not even one per cent ashamed that I can’t speak English despite being Pakistan captain’